Nari Shakti Doot App स्टेटस, लॉगिन, रजिस्टर, डाउनलोड इत्यादि सम्पूर्ण जानकारी

भारत में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने नारी शक्ति दूत ऐप (Nari Shakti Doot App) जो की गूगल प्ले स्टोर पर 1 जुलाई 2024 को लॉन्च किया है। इस ऐप की लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य राज्य की गरीब महिलाओं और बेटियों को 1500 रुपये प्रति महीने की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए गर बैठे ही इस ऑनलाइन आवेदन कर सकती है

इस लेख में हम आपको, इस ऑनलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करवा कर, इस एप के जरिये आप माझी लाडकी बहीण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक, लॉगिन और नया अकाउंट बनाने के साथ साथ बहुत ही जानकारी यहां पर जानने वाले है, इस लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। , चलो बिना देरी के शुरू करते है !

क्या है नारी शक्ति दूत ऐप?

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की महिलाओं के सुविधा के लिए अभी हॉल ही में नारी शक्ति दूत ऐप लॉन्च किया है, लॉन्च करने का मुख्य कारण माझी लाडकी बहिन योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए वो बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है, Majhi Ladki Behan Yojana में पात्र सभी महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है, जिससे वे घर बैठे ही आवेदन कर सकें और सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें​

वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा, “मुख्यमंत्री, मैं एक महत्वाकांक्षी और व्यापक योजना की घोषणा कर रहा हूँ।”

Highlights NariShakti Doot App 2024

मुख्य योजनामाझी लाडकी बहिन योजना
ऐप का नामनारी शक्ति दूत ऐप
लॉन्च कियामहाराष्ट्र सरकार
लॉन्च तिथि1 जुलाई 2024
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
लाभार्थीमहाराष्ट्र की महिलाएं
मासिक वित्तीय सहायता₹1500 प्रति माह Form DBI
पात्रताविवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, निराश्रित महिलाएं etc..
एप्लीकेशन लास्ट अपडेट15 सित॰ 2024

लाडकी बहना योजना का उद्देश्य

इस ऐप का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपनी शिक्षा को पूरा कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। इसके अलावा, यह उन महिलाओं के लिए भी है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, या जिनके पास आय के सीमित स्रोत हैं। प्रत्येक पात्र महिला और बच्चे को आधार से जुड़े खाता सक्षम बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 1500/- रुपये की राशि दी जाएगी।

Nari Shakti Doot App

महाराष्ट्र में करीब 6 करोड़ महिलाओं में से अब तक 10 लाख से ज्यादा ने इस ऐप को डाउनलोड किया है। इस योजना के तहत, सरकार ने महिलाओं के लिए ₹46,000 करोड़ का बजट आवंटित किया है।

योजना के लाभार्थी:
महाराष्ट्र में 21 से 65 वर्ष की आयु की विवाहित, विधवा, निराश्रित, वंचित महिलाएं और परिवार के सदस्यों पर निर्भर अविवाहित महिलाएं।

लाडकी बहना योजना की विशेषताएँ

  • आर्थिक सहायता: इस Maharashtra Ladli Behna Yojana के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1500 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • महिलाओं का सशक्तिकरण: यह योजना महाराष्ट्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए वित्तीय सहायता देकर सशक्त बनाने का प्रयास है।
  • बड़ा बजट: सरकार ने इस योजना के लिए ₹46,000 करोड़ का बजट आवंटित किया है, जिससे महिलाओं को हर साल ₹18,000 की सहायता दी जाती है।
  • लाभार्थी: विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, और परित्यक्ता महिलाएं इस योजना के तहत लाभ उठा सकती हैं।
  • डिजिटल सुविधा: महिलाएं नारी शक्ति दूत ऐप के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं​

Nari Shakti Yojana / नारी शक्ति दूत ऐप के मुख्य लाभ

  • इस एप के जरिये, आप माझी लाडकी बहिन योजना के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
  • इस ऐप को आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस योजना से महाराष्ट्र की करीब 1.5 करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जायेगा।
  • सरकार ने इस योजना के लिए ₹46,000 करोड़ का बजट आवंटित किया है।
  • प्रति लाभार्थी को हर साल ₹18,000 मिलेंगे।
  • निराश्रित, विधवा और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को इस योजना के तहत पहले प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस Nari Shakti Yojana में 21 से 60 वर्ष की आयु की योग्य सभी महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Nari Shakti Doot App पात्रता / मापदंड

नारी शक्ति दूत ऐप का लाभ लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक शर्तें पूरी करना होगा जो इस प्रकार से है:

Nari Shakti Doot App पात्रता मापदंड
image source official website
  • आवेदक महिला का महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • महिला की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक होना अनिवार्य है।
  • लाडली बहन योजना के तहत लाभार्थी महिला के योजना के लाभ लेने के लिए के उनके पास बैंक खाता होना जरूरी है।

Nari Shakti Doot App के जरिये आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Nari Shakti Doot App के जरिये आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
image source official website

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
  • मोबाइल नंबर (आधार से जुड़ा हुआ)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

नारी शक्ति दूत ऐप कैसे डाउनलोड करें?

नारी शक्ति दूत ऐप (NariShakti Doot App) को डाउनलोड करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए चरणों की पालन करें:

चरण 1:

  • अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store को खोलें।
नारी शक्ति दूत ऐप

चरण 2:

  • सर्च बार में “नारी शक्ति दूत ऐप (nari shakti doot app)” टाइप करें और सर्च करें।
nari shakti doot app

चरण 3:

  • इसके बाद आप, इंस्टॉल (Install) बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करें।
nari shakti doot app install

चरण 4:

कुछ समय के लिए Mobile App डाउनलोड (installation completed) होने दे।

nari shakti doot app installation completed

चरण 5:

  • ऐप को खोलें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

Nari Shakti Doot App के द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन करें

नारी शक्ति दूत ऐप के माध्यम से आप मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिया है, तो आप नीचे निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

चरण 1:

  • सबसे पहले नारी शक्ति दूत ऐप प्ले स्टोर से इस एप को ओपन करें।
nari shakti doot app

चरण 2:

  • ऐप को ओपन करने के बाद, मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
nari shakti doot app login

चरण 3:

  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।

चरण 4:

  • लॉगिन के बाद आप इस मोबाइल के डेशबोर्ड में पहुंच जावोगें, वहा पर आप अपनी प्रोफ़ाइल अपडेट करें – नाम, ईमेल, जिला आदि भरें।
nari shakti doot app profile updated

चरण 5:

  • यह सभी करने के बाद बाद, लाडली बहना योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
nari shakti doot app apply form

चरण 6:

  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा, वहा पर आप सभी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।

चरण 7:

  • पूछी गयी सभी प्रक्रिया पूरी होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें​।

योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन ऐसे करें

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन ऐसे करें:

  • सबसे पहले आप तहसील कार्यालय, आंगनबाडी सेविका, या सेतु कार्यालय में जाएं।
  • वहां से आवेदन फॉर्म लेकर, फॉर्म में अपनी सभी जानकारी जैसे की अपना नाम, पता, बैंक विवरण, आधार कार्ड नंबर आदि भरें।
  • यह सभी करने के साथ साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेज उस फॉर्म की साथ पंच करें, जैसे बैंक खाता विवरण और आईपीएससी कोड।
  • यह सब करने के बाद फॉर्म और दस्तावेज जमा करवा दे और कुछ दिनों का इंतजार करें।

नारी शक्ति ऐप में कैसे लॉगिन करें?

नारी शक्ति ऐप में लॉगिन करने के लिए नीचे दी गई प्रकिया को समजे:

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से नारी शक्ति दूत ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद इस मोबाइल ऐप को खोलें और लॉगिन पेज पर जाएं।
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
nari shakti doot app login

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  • प्राप्त OTP को दर्ज करें और Login बटन पर क्लिक करें।
  • अपना अकाउंट सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएगा, और आप डेशबोर्ड पर पहुंच जावोगें।

नारी शक्ति एप्लीकेशन स्टेटस कैसे ट्रैक करें?

नारी शक्ति दूत ऐप के जरिये आप अपना स्टेटस चेक इस तरह करे:

  • नारी शक्ति दूत ऐप को ओपन करे।
  • होम स्क्रीन पर “स्टेटस चेक करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद, “स्टेटस देखें” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका आवेदन स्टेटस दिखाई देगा, जिससे आप जान सकते हैं कि आपका आवेदन सफल हुआ है या नहीं।

Nari Shakti Doot App Not Working

अगर नारी शक्ति दूत ऐप काम नहीं कर रहा है, तो आप यह कर सकते है:

Nari Shakti Doot App Not Working

  • आपका इंटरनेट कनेक्शन सही ढंग से काम कर रहा हो।
  • ऐप सेटिंग्स में जाकर ऐप का कैश और डेटा क्लियर करें।
  • आप अपने मोबाइल में ऐप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड करें।
  • एक बार फिर से फोन रीस्टार्ट करें।
  • अगर फिर भी समस्या है, तो ऐप को अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल करें।

अगर अभी भी किसी प्रकार की कोई समस्या है, तो आप ऐप की सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते।

NariShakti Doot App Info

App Size10.3MB
Version1.1.27
AvailablePlay Store
Downloads1Cr+

बहुत ही उपयोगी लिंक

Nari Shakti Doot App PageNari Shakti Doot App Link
होम पेजयहां क्लिक करें
नारी शक्ति दूत ऐप डाउनलोडयहां क्लिक करें
लाडकी बहिन योजना आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

नारीशक्ति दूत संपर्क जानकारी

महाराष्ट्र महिला एवं बाल विकास विभाग
हेल्पलाइन नंबर: 022-22027050
हेल्पलाइन टोल फ्री संपर्क क्रमांक : १८१
महिला एवं बाल विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार,
तीसरी मंजिल, नया प्रशासनिक भवन,
मैडम कामा रोड, हुतात्मा राजगुरु चौक,
मुंबई – 400032

निष्कर्ष

तो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में नारी शक्ति दूत ऐप से जुडी सभी जानकारी यानि इस मोबाइल एप्लीकेशन के माद्यम से आप कैसे माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन और लाभ आदि प्राप्त कर सकते है। वो सभी जानकारी जानकारी आपको प्रदान कर दी है। अगर आपको अभी अभी भी किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और साथ ही हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी और सही लगी तो आप अपने सभी दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस योजना का लाभ ले सके।

कृपया ध्यान दें कि यह कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है, बल्कि लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी देने और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए है।

कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

प्रश्न 1: नारी शक्ति दूत ऐप क्या है?
प्रश्न 2: यह ऐप कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?
प्रश्न 3: लॉगिन प्रक्रिया क्या है?
प्रश्न 4: माझी लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रश्न 5: इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?
प्रश्न 6: इस योजना के तहत कितना लाभ मिलेगा?
प्रश्न 7: नारी शक्ति दूत ऐप में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?