Ladki Bahin Yojana ID Status Check अब इस तरीके से होगा एप्लीकेशन स्टेटस चेक

अगर आप महाराष्ट्र राज्य से है, और आपके Ladki Bahin Yojana से लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन फॉर्म फील किया है। और अब आप अपना ladki bahin yojana application status जानना चा रहे है। तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, क्यों की हम आपको बहुत ही आसान भाषा में स्टेप वाइज Application ID Status Check करने की जानकारी विस्तार से बताने वाले है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

लड़की बहिन योजना के बारे में

विवरणजानकारी
योजना का नामलड़की बहिन योजना
लॉन्च वर्ष2024
लक्ष्यलड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण
लाभशैक्षिक छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य सेवाएँ, और कौशल विकास
पात्रता18 वर्ष से कम आयु की लड़कियाँ
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन पोर्टल और नजदीकी कार्यालय
आधिकारिक वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in
181

Click Here App Download :- https://narishaktidootapp.site/

लाड़की बहिन योजना स्टेटस के लिए दस्तावेज

Ladki bahini yojana निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • ladki bahin yojana form
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • स्व-घोषणा पत्र (mazi ladki bahin yojana hamipatra)

How To Check Ladki Bahin Yojana Form Status

ladki bahin yojana application status आप दो तरीके

  • पहला : Nari Shakti Doot App के जरिए
  • दूसरा: Official Website के जरिए।

आइए हम आपको दोनों तरिके से स्टेटस चेक करने की जानकारी बताते है:

Nari Shakti Doot App के जरिए आवेदन स्टेटस ऐसे जानें

नारी शक्ति दूत ऐप के जरिये आप अपना स्टेटस चेक इस तरह करे:

  • नारी शक्ति दूत ऐप को ओपन करे।
  • होम स्क्रीन पर “Know Your Status” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद, “View Status” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका आवेदन स्टेटस दिखाई देगा, जिससे आप जान सकते हैं कि आपका आवेदन सफल हुआ है या नहीं।

Official Website के जरिए आवेदन स्टेटस ऐसे जानें

अगर आपके पास स्मार्ट मोबाइल नहीं है, लेकिन आप के पास कप्यूटर है तो आप आप Ladki Bahin Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पेज के द्वारा भी आसानी से लड़की बहिन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस चेकजान सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • सर्वप्रथम आप महाराष्ट्र सरकार की लड़की बहिन योजना की “Official Website” वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: ‘आवेदन स्थिति चेक करें’ विकल्प खोजें

  • होमपेज पर “Application Status Check” विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: पंजीकरण नंबर या आधार नंबर दर्ज करें

  • विकल्प में पंजीकरण नंबर या आधार नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4: “स्टेटस देखें” पर क्लिक करें

  • जानकारी भरने के बाद “View Status” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: आवेदन स्थिति देखें

  • आपका आवेदन स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।

स्टेप 6: आगे की जानकारी

  • पेंडिंग आवेदन को अपडेट करें।

समस्या होने पर वेबसाइट पर दिए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।

Ladki Bahin Yojana Payment Status Check

स्टेप 1: पोर्टल पर जाएं

testmmmlby.mahaitgov.in पर विजिट करें।

स्टेप 2: लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करें

होमपेज पर “लाभार्थी स्थिति” ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें

  • मोबाइल नंबर ऑप्शन चुनें, अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा दर्ज करें।
  • “Get Mobile OTP” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: OTP दर्ज करें

  • मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें और कॅप्टचा भरें।
  • “Get Data” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: स्टेटस चेक करें

  • नया पेज खुलेगा, जहां योजना Status और Payment Status चेक कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपना Ladli Behna Yojana का एप्लीकेशन फॉर्म Status और पेमेंट स्टेटस आसानी से जान सकते है। अगर फिर भी आप को किसी प्रकार का कोई प्रश्न है, तो आप हमे नीचे कम्नेट्स बुक्स में कम्नेट्स करें।

Leave a Comment